बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सिहलट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश के गेंदबाज़ खालिद अहमद (Khaled Ahmed) ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis) को आउट करने के लिए मांकडिंग तक करने की कोशिश की। हालांकि यहां बांग्लादेशी गेंदबाज़ अपनी कोशिश में नाकाम हुआ और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना श्रीलंका की दूसरी इनिंग के 63वें ओवर में घटी। कामिन्दु मेंडिस अपना अर्धशतक पूरा करने वाले थे। उन्होंने 68 गेंदों पर 49 रन ठोक दिये थे। वहीं दूसरी तरफ धनंजय डी सिल्वा भी 84 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। ऐसे में इस जोड़ी को तोड़ने के लिए खालिद ने कामिन्दु मेंडिस को मांकडिंग करके आउट करने का प्लान बनाया।
ये बांग्लादेशी गेंदबाज़ ओवर की चौथी गेंद डालने के लिए दौड़ा और फिर अचानक से रुक गया। यहां खालिद ने बल्लेबाज़ को क्रीज छोड़ते हुए देखा और फिर गेंद स्टंप पर मारने की कोशिश की। यहां खालिद कामियाब हो ही गए थे, लेकिन मेंडिस की किस्मत ने उनका साथ दिया। ये बॉल स्टंप पर नहीं लगा और श्रीलंकाई बल्लेबाज़ बच गया। यही वजह है अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैदान पर ड्रामा देखने को मिला। इससे पहले वर्ल्ड कप मैच के दौरान बांग्लादेशी टीम ने जीत हासिल करने के लिए एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करा दिया था। इतना ही नहीं जब इस दौरे पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में हराया तब उन्होंने टाइम आउट सेलिब्रेशन किया। वहीं वनडे सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश ने ब्रोकन हेलमेट सेलिब्रेशन किया था। ऐसे में ये साफ है कि ये दोनों ही टीम एक दूसरे के खिलाफ किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।A failed attempt by Khaled Ahmed to run out Kamindu Mendis at the non striker's end.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2024
- Peak Sri Lanka Vs Bangladesh rivalry. 🔥pic.twitter.com/OuIrDqqLPJ
Post a Comment