Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेल रहे हैं। लेकिन अब तक टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. कोहली की कप्तानी में भी टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. इतने लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेलने के बाद भी कोहली का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है. लेकिन अब अगर टीम इस साल भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रही तो कोहली अगले साल किसी और टीम में नजर आ सकते हैं. आज हम आपको तीन ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे जिनमें कोहली अगले साल जा सकते हैं।
1. गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम ने साल 2022 में पहली बार आईपीएल खेलना शुरू किया। टीम ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीती और दूसरी बार फाइनलिस्ट रही। इस साल शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है. लेकिन फ्रेंचाइजी अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. कोहली गुजरात टीम के साथ जुड़कर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अपना सपना पूरा करना चाहेंगे.
2. चैन्नई सुपर किंग्स
साल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन में चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भी नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी। अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) इस आईपीएल सीजन में संन्यास लेते हैं तो सबसे ज्यादा संभावना है कि चेन्नई की टीम विराट पर दांव लगा सकती है. टीम के कप्तान के तौर पर विराट भी एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि, विराट बतौर खिलाड़ी ही टीम में शामिल होना चाहेंगे.
3. लखनऊ सुपर जायंट्स
इस सीजन में लखनऊ ने अपने पूर्व कोच एंडी फ्लावर की जगह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और कोच जस्टिन लैंगर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। विराट कोहली (Virat Kohlli) की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच जीता तो जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया के कोच थे. तब से वह उनकी कप्तानी से काफी प्रभावित हैं. ऐसे में वह अगले साल विराट को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टीम मैनेजमेंट से बात कर सकते हैं. टीम की सफलता को देखते हुए विराट भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
Post a Comment