IPL 2024 में इन 5 बल्लेबाजों के बीच होगी ऑरेंज कैप के लिए टक्कर, तो रोहित शर्मा का छोटा भाई बन सकता है विनर


 IPL 2024: इस साल आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने खूब नाम कमाया है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को ऑरेंज कैप दी जाती है. पिछले सीजन में शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप जीती थी. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत के साथ ही ऑरेंज कैप की रेस भी तेज हो गई है. आज हम आपके लिए ऐसे पांच बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

1. विराट कोहली

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) का है। कोहली के नाम आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन हैं. 2016 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने ऑरेंज कैप जीती थी। उन्होंने उस सीजन में 973 रन बनाए थे. उस सीज़न में उनके बल्ले से चार शतक भी निकले थे. अब कोहली आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऑरेंज कैप जीतने की रेस में सबसे आगे हैं. दूसरे मैच में ही उनके बल्ले से रन निकले हैं.

2. शुभमन गिल

इस लिस्ट में अगला नाम है शुभमन गिल (Shubman Gill) का। गिल ने पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी. पिछले सीजन में उनके बल्ले से 890 रन निकले थे. गिल इस साल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हैं। गिल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने पहले मैच में काफी अच्छे टच में दिखे. ऐसे में गिल इस साल ऑरेंज कैप भी जीत सकते हैं.

3. यशस्वी जयसवाल

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए पिछला एक साल काफी अच्छा रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. पिछले आईपीएल सीजन में भी उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी. अब उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऑरेंज कैप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. उन्होंने इस सीजन के अपने पहले मैच में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए.

4. जोस बटलर

इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का नाम भी शामिल है. साल 2022 में बटलर ने ऑरेंज सपने जीता था. उस सीजन में उनके बल्ले से 863 रन निकले थे और उसी सीजन में उन्होंने तीन शतक भी लगाए थे. अब वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी ऑरेंज कैप जीतने की रेस में हैं.

5. ऋतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में आखिरी नाम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का है। रुतुराज आईपीएल में ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं. साल 2021 में उन्होंने 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की. वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। आपको बता दें कि उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक लगाया था। ऐसे में वह इस साल भी ऑरेंज कैप की रेस में हैं.

0/Post a Comment/Comments