IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मिली उनके कर्मों की सजा, सूर्यकुमार यादव समेत 3 खूंखार खिलाड़ी हुए बाहर


IPL 2024:
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कैंप में पहुंच रहे हैं. लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2024 मिस करने वाले हैं. इनमें टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम भी शामिल है. ये मुंबई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. सूर्यकुमार के अलावा दो और खिलाड़ी हैं जो अब आईपीएल से बाहर हो सकते हैं.

1. सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लंबे समय से टीम से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. सूर्या ने अपने टखने की सर्जरी करवाई थी और इसके साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स हर्निया की भी सर्जरी करवाई थी। अब ऐसे में सूर्या आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती के कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

2. दिलशान मदुशंका

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)ने इस साल आईपीएल ऑक्शन में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) को 4.6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट लग गई, जिसके कारण वह तीसरे वनडे से बाहर हो गए। अब ऐसे में ये मुंबई के लिए चिंता की बात है. मदुशंका को फिट होने में समय लग सकता है जिसके कारण वह इस साल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।

3. गेराल्ड कोएत्ज़ी

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) को इस साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. कोएत्ज़ी ने दिसंबर 2023 में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने चोट के कारण SA20 में भी भाग नहीं लिया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी टीम से बाहर बैठ सकते हैं.


0/Post a Comment/Comments