IPL 2024 में शानदार कमबैक के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होंगे ऋषभ पंत, इस वजह से नहीं मिलेगा मौका

 


Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  की वापसी हो गई है. उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ लगभग 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की है। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद उन्होंने क्रिकेट में वापसी की है। लेकिन अब उनकी वापसी के बाद भी उन्हें इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका नहीं मिलने वाला है. पंत को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बहार किया जा सकता है.

T20 World Cup  2024 में Rishabh Pant को नहीं मिलेगा मौका

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत अच्छी खबर है. लेकिन अब वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)  में नहीं खेल पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी की है और ऐसे में किसी भी बल्लेबाज को लय में आने में वक्त लगता है. आईपीएल 2024 से उन्हें अपनी फॉर्म हासिल करने में मदद मिल सकती है। टीम इंडिया के चयनकर्ता पंत को तभी मौका देंगे जब उन्हें लगेगा कि पंत अब अपनी लय में लौट आए हैं. फॉर्म में लौटे बिना उनके लिए वापसी करना मुश्किल है.

Rishabh Pant का आईपीएल करियर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल में अपने 400 चौके पूरे कर लिए. आईपीएल में उनके नाम एक शतक भी है. उन्होंने साल 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 99 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.41 की औसत से 2856 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में 147.90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

0/Post a Comment/Comments