IPL 2024 के बीच यशस्वी जायसवाल की लगी लॉटरी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी के साथ कर सकते हैं ओपनिंग

 


Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया (Team India) के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए पिछले कुछ महीने काफी अच्छे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान काफी अच्छी क्रिकेट खेली है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक टेस्ट और टी20 खेला है और अपनी प्रतिभा दिखाई है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के साथ पारी की शुरुआत करने से उनका मनोबल काफी बढ़ गया है. लेकिन इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)  में उनके खेलने की स्थिति को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर असमंजस

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) पिछले एक साल में एक अच्छे बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. लेकिन अब इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर स्थिति साफ नहीं है. हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उनमें तेज खेलने की क्षमता है और उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी है. अगर वह इस आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और फॉर्म में दिखते हैं तो उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय हो जाएगा.

Yashasvi Jaiswal का क्रिकेट करियर

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अब तक 38 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 32.32 की औसत से 1196 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 17 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 33.47 की औसत से 502 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं.

0/Post a Comment/Comments