IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा रैना का ये टी20 रिकॉर्ड और बन गए इस मामले में नंबर 1

 


आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो कैच पकड़कर इतिहास रच दिया। कोहली अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम था।

विराट कोहली जॉनी बेयरस्टो का कैच लपकते ही सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उन्होंने शिखर धवन का कैच भी लपक लिया। रैना के नाम टी20 क्रिकेट में 172 कैच दर्ज है। रोहित शर्मा 167 कैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं, उनके बाद मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने क्रमशः 146 और 136 कैच लिए हैं।

मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर

174-विराट कोहली

172-सुरेश रैना

167-रोहित शर्मा

146-मनीष पांडे

136- सूर्यकुमार यादव

ओवरऑल रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के नाम है, जिन्होंने अब तक 362 कैच पकड़े हैं। डेविड मिलर 290 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं, तीसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो (271), चौथे पर शोएब मलिक (225) और 5वें पर एलेक्स हेल्स (221) है। कोहली ओवरऑल इस लिस्ट में 15वें स्थान पर काबिज हैं। 

छठे मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। शिखर धवन ने पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। 37 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन अपने नाम किये। प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 25 रन अपने नाम किये। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने चटकाए। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 

0/Post a Comment/Comments