सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SRH के स्टार गेंदबाज़ वानिन्दु हसरंगा अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं जिस वजह से वो कम से कम 1 हफ्ता और क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि अगर हसरंगा फिट नहीं होते और उन्हें अधिक आराम की जरूरत होती है तो उनके आईपीएल 2024 में उपलब्ध होने में भी देरी हो सकती है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हसरंगा की बाई एड़ी का पुराना दर्द फिर उभर आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल स्टाफ ने उनका आकलन किया है और संदेह है कि दर्द उनकी बाई एड़ी के मस्कुलो-स्केलेटल उपकरण के घिस जाने के कारण है।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के डॉक्टरों ने हसरंगा को अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श करने के लिए कहा है और इसके लिए वो देश से बाहर ट्रेवल करेंगे। यही वजह है हसरंगा अब तक अपनी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नहीं जुड़े हैं।
ये भी जान लीजिए कि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है जिसमें हसरंगा श्रीलंका क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और हसरंगा का ये प्रयास है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार रहे। यही वजह है अगर उन्हें अधिक आराम और रिहैब की जरूरत होती है तो वो ये करने को भी तैयार हैं। ऐसे में सनराइजर्स को उनके इंतजार में और भी दिन गिनने पड़ सकते हैं।
हरसंगा पर लगी थी 1.50 करोड़ की बोली
आपको बता दें कि हसरंगा को हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में पूरे 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस श्रीलंकाई गेंदबाज़ ने अब तक आईपीएल में 26 मैच खेलकर 35 विकेट चटकाए हैं। पिछले सीजन हसरंगा ने 8 मैचों में 9 विकेट झटके थे। वहीं साल 2022 में उनके नाम आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 26 विकेट रहे थे।
Post a Comment