IPL 2024 Points Table : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (27 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हरा दिया। आईपीएल में रन के हिसाब से गुजरात की यह सबसे बड़ी हार है और इस जीत के साथ चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल में उलटफेर किया है।
दो मैच में दो जीत के साथ चेन्नई की टीम टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, उसका नेट रनरेट +1.979 है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई है। राजस्थान ने फिलहाल एक मैच ही खेला है।
गुजरात की टीम को हार से बड़ा नुकसान हुआ है औऱ तीन पायेदान गिरकर छठे नंबर पर पहुंच गई है। उसके नेट रनरेट -1.425 हो गया है। वहीं एक-एक पायेदान के फायदे के साथ, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमश: तीसरे, चौथे औऱ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।
टेबल में सबसे नीचे लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसने सिर्फ एक मैच ही खेला है।
मुकाबले पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 51 रन बनाए। इसके अलावा रचिन रविंद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 46-46 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में गुजरात 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं ऋद्धिमान साहा औऱ डेविड मिलर ने 21-21 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में चेन्नई के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान औऱ तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट, डेरिल मिचेल और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिया।
Post a Comment