पहले किस्मत ने दिया धोखा, अब अश्विन ने उड़ाया अजिंक्य रहाणे का सरेआम मजाक, गुस्से में फैंस

 


Ajinkya Rahane: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हाल ही में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज संपन्न हुए, जिसे रोहित एंड कम्पनी ने 4 – 1 से अपने नाम किया। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद इन दोनों ने रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलना का फैसला किया।

इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में पुजारा ने तो जमकर रन बनाए हैं, लेकिन रहाणे का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। वे पूरे टूर्नामेंट में दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी संघर्ष करते नजर आए। इसी बीच रणजी ट्रॉफी पर करीब से नजर रखने रखने वाले रविचंद्रन अश्विन ने सरेआम अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी तकनीक की कमी उजागर की है।

अश्विन ने निकाली Ajinkya Rahane की बल्लेबाजी में कमी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का शॉट खेलते हुए एक फोटो शेयर किया। इसमें नजर आ रहा है कि शॉट खेलते समय रहाणे का फ्रंट फुट और सिर एक एक सीध में नहीं है, जिसके कारण वे गेंद को हिट करते समय उचित बैलेंस में नहीं हैं। यही वजह है कि वे बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं और आसान सी गेंदों पर विकेट गवां दे रहे हैं।

हालांकि, रहाणे ने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में 73 रनों की इनिंग खेली। इससे पहले फर्स्ट इनिंग में वे केवल 7 रन बनाए पवेलियन लौट गए थे।

लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Ajinkya Rahane

35 साल के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से नजरअंदाज कर दिया गया। इतना ही नहीं हाल ही में बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी रहाणे को बाहर कर दिया गया। इससे पता चलता है कि रहाणे को टीम इंडिया की आगामी योजनाओं का हिस्सा बनाया जाना काफी मुश्किल है।

दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अश्विन ने 5 मैचों की 10 पारियों में 24.8 की औसत से 26 विकेट हासिल किए।

0/Post a Comment/Comments