रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने पर हार्दिक पांड्या ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले – ‘ अब वो नहीं मैं टीम को आगे लेकर जाऊंगा..’


Hardik Pandya : आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में केवल 4 दिन का समय शेष रह गया है,पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाना है। सभी टीमें आगामी संस्करण की तैयारियों में जुटी हुई है,इस बीच 5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगामी संस्करण के शुरुआत के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रेंचाईजी के पूर्व कप्तान एवं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है,जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में खूब हो रही है।

Hardik Pandya ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी के ठीक पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी ने रोहित शर्मा की जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान घोषित किया था। 5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल 2024 खेलती हुई दिखाई देगी। इस बीच 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण से ठीक पहले हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बातचीत करते हुए कहा की,,

“सबसे पहले, यह कुछ अलग नहीं होगा,अगर मुझे किसी की मदद की जरूरत होगी तो वह मेरी मदद करने के लिए वहाँ मौजूद होंगे। इस टीम ने जो कुछ भी हासिल किया है उनकी कप्तानी में हासिल किया है और मैं इसे आगे बढ़ाना चाहूँगा। “

रोहित शर्मा के कप्तानी हटाने पर मुंबई हुई थी ट्रोल

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया था। 2013 से लेकर 2023 तक रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी किया था। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नीलामी से ठीक पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान घोषित किया।

गुजरात टाइटन्स से ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी करने वाले स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बनाए जाने पर फैंस ने मुंबई इंडियंस के टीम प्रबंधन पर नाराजगी जाहीर किया था,लाखों  फैंस ने टीम के सोशल मीडिया अकाउंट को अनफॉलो किया था।


0/Post a Comment/Comments