AFG vs IRE: अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच का आगाज 28 फरवरी को हुआ था। दोनों ही देश रेड बॉल क्रिकेट में अधिक उन्नत नहीं हैं, लेकिन अबू धाबी में दोनों देशों के खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे हर कोई प्रभावित है। खासतौर पर आयरलैंड ने इस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर टीम इंडिया समेत कई देशों को पहला टेस्ट मैच जीतने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
आयरलैंड ने अपनी पहली टेस्ट जीत केवल 8 मुकाबले में हासिल की है, जबकि भारत को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 25 मुकाबलों का इंतजार करना पड़ा था। इतना ही नहीं आयरलैंड ने इस मामले में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत कई बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है। आइये आपको आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
AFG vs IRE: आयरलैंड के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन शायद अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे। उनकी पहली पारी केवल 155 रनों पर ढेर हो गई। इब्राहिम जादरान ने टीम के लिए सबसे अधिक 53 (83) रनों की पारी खेली। इसके अलाव करीम जनत ने भी 41 रन बनाए। वहीं, आयरलैंड के मार्क अडैर ने फाइव विवकेट हॉल हासिल किया।
अफगानिस्तान की पहली पारी के जवाब में आयरलैंड ने 263 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पॉल स्टर्लिंग ने 52,कर्टिस कैमफ़र ने 49, लोर्कान टकर ने 46 और एंडी मैक्ब्राइन ने 38 रन की पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से ज़िया उर रहमान ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया।
AFG vs IRE: पहली पारी में बढ़त का आयरलैंड को हुआ फायदा
पहली पारी के आधार पर आयरलैंड को 108 रन की लीड हासिल हुई, जिससे उनका काफी फायदा हुआ। अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की और 218 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन पहली पारी में पिछड़ने के चलते आयरलैंड को 111 रन का आसान सा लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने केवल 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के लिए दूसरी पारी में कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 55 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। आयरलैंड के लिए मार्क अडैर ने इस बार भी 3 विकेट हासिल किए। बैरी मक्कार्थी और क्रेग यंग को भी तीन – तीन सफलताएं मिली। वहीं, 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के कप्तान एंडी बैलबर्नी ने 58* रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम की 6 विकेट से जीत सुनिश्चित की।
Post a Comment