Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसके लिए टीम इंडिया (Team India) भी अपना प्लान तैयार कर रही है. इसके साथ ही टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप को जीतना चाहेगी. टीम के खिलाड़ी भी अच्छे फॉर्म में हैं. लेकिन इस वर्ल्ड कप में टीम में तीन ऐसे ऑलराउंडर हैं जो इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जरूर जिता सकते हैं. आज हम आपको तीन ऐसे ऑलराउंडर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले हैं।
1. हार्दिक पंड्या
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का. हार्दिक टीम के परफेक्ट ऑलराउंडर हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली. लेकिन दुर्भाग्यवश वह चोटिल हो गए और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. लेकिन अब हार्दिक पूरी तरह से ठीक हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. ऐसे में हार्दिक टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
2. रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लंबे समय से टीम के लिए खेल रहे हैं। उनके पास काफी अनुभव है. मौजूदा टीम में जडेजा टीम का अहम हिस्सा हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 7 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 125.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. टीम मैनेजमेंट को जड़ेजा पर काफी भरोसा है. ऐसे में यह किसी भी मैच में गेम चेंजर साबित हो सकता है.
3. अक्षर पटेल
टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद उन्हें चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था. पिछली कुछ टी20 सीरीज में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. टी20 फॉर्मेट में अक्षर एक प्रभावी ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो वह बल्लेबाजी करते हुए लंबे-लंबे छक्के भी लगा सकते हैं।
Post a Comment