“फिक्सर को टी20 वर्ल्ड कप में मौका देना” इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई बड़ी मांग, इस खतरनाक गेंदबाज को जगह देने की कही बात

 


T20 World Cup: इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होने जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू होने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करने जा रहे हैं. लेकिन इस विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में एक ऐसे खिलाड़ी को खिलाने की बात कही है जिस पर पहले ही फिक्सिंग का आरोप लग चुका है. अब उनके इस बयान पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

T20 World Cup में खेलना चाहिए

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफरीदी का मानना है कि हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ खराब सीजन के बावजूद आमिर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने कहा,

“आमिर आज भी आसानी से पाकिस्तान टीम के लाइनअप में अपनी जगह बना सकते हैं। वह हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की श्रेणी में आते हैं। आमिर में अभी भी क्रिकेट बाकी है और उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए।”

Mohammad Amir जल्दी ले लिया रिटायरमेंट

2009 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने जल्दी संन्यास ले लिया था. 2019 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. आपको बता दें कि उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप में बैन भी लग चुका है. हालांकि, बैन लगने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट में अच्छी वापसी की. आमिर अभी भी लीग क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अफरीदी की तरह कई क्रिकेटर पहले ही आमिर से संन्यास वापस लेने की अपील कर चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

0/Post a Comment/Comments