टीम इंडिया नहीं बल्कि ये टीम जीतेगी टी20 विश्व कप 2024, माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

 


T20 World Cup 2024: इस साल जून 2024 में वेस्टइंडीज तथा संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मुख्य दावेदारों में से एक है। दुनियाँ भर के क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय टीम को मुख्य दावेदारों में से एक बताते है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) इसके विलग विचार रखते है। वह टीम इंडिया और गत विजेता इंग्लैंड नहीं बल्कि दूसरी टीम को टी20 विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार बताते है।

T20 World Cup 2024 जीतेगी ये टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इस साल जून महीने में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के प्रबल दावेदार को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने पिछले वर्ष भारत में आयोजित विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम तथा अपनी राष्ट्रीय टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम  को मेगा ईवेंट के प्रबल दावेदार नहीं माना है। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए सबसे बड़ी दावेदार है। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपना विचार रखते हुए कहा की,,

“मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप जीतने जा रही है। मेरा मानना ​​है कि जाहिर तौर पर वे 50 ओवर के विश्व चैंपियन हैं, लेकिन वह बल्लेबाजी लाइनअप बेहतरीन है। इसमें वह सब कुछ है जो आपको टी20 क्रिकेट में चाहिए। यह वे दिन हैं, जैसा हम पिछले सप्ताह कह रहे थे, सुई लगाने वाले के इधर-उधर घुमाने के दिन चले गए। उन्हें अभी-अभी सत्ता मिली है।”

टीम इंडिया भी प्रबल दावेदारों में से एक

मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है,इस शृंखला का अंतिम मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस सीरीज के बाद टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में प्रतिभाग करेंगे उसके बाद भारतीय टीम सीधे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलती हुई दिखाई देगी। जैसा की हमने बताया की इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) का यह मानना है की ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम प्रबल दावेदार है लेकिन फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट का यह कहना है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है।

0/Post a Comment/Comments