टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जितना भारत का हुआ पक्का, इस वजह से हर हाल में भारत आएगी ट्रॉफी


T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इसी साल जून महीने में खेला जाना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर इस वर्ल्ड का आयोजन करने जा रहे हैं. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसके लिए टीम इंडिया (Team India) भी अपना प्लान तैयार कर रही है. टीम इंडिया के पास इस साल का वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है. आज हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया इस साल टी20 वर्ल्ड कप कैसे जीतेगी।

1. Rohit Sharma की कप्तानी

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहद शानदार कप्तानी की थी. अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि, टीम फाइनल जीतने में सफल नहीं रही. सभी ने उनकी कप्तानी की तारीफ की थी. अब एक बार फिर बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित पर भरोसा जताया है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित टीम की कप्तानी करेंगे.

2. भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म

किसी भी टीम को बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए उसके बल्लेबाजों का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी है। टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज इस वक्त फॉर्म में हैं। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक टीम के सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं. हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बल्लेबाजों का फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है.

3. Team India की गेंदबाजी

टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी पर नजर डालें तो मौजूदा टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे ज्यादा घातक गेंदबाज हैं. ये दोनों गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में किसी भी स्कोर का बचाव करने की क्षमता रखते हैं. इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव मौजूद हैं. टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या भी मौजूद हैं.

0/Post a Comment/Comments