टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए विराट कोहली, तो 16 मैच खेलने वाले खिलाड़ी की चमकी किस्मत, गेंदबाजों का बजाएगा बाजा

 


T20 World Cup 2024: इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। भारतीय फैंस आस लगाकर बैठे हैं कि टीम इंडिया (Team India) इस बार ख़िताब अपने नाम कर पिछले साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार खत्म करेगी। मगर इसी बीच प्रशंसकों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम के पास एक ऐसा हथियार है, जो किसी भी परीस्थिति से मैच पलटने की क्षमता रखता है।

T20 World Cup 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किए जाएंगे। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिचें विराट कोहली की बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त नहीं हैं। ऐसे में इस बार युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में वरीयता दी जाएगी।

आपको बता दें कि टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जो विराट कोहली (Virat Kohli) की कमी को पूरा कर सकता है और उसका नाम है तिलक वर्मा। युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने हाल के समय में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने बेहरीन खेल से उन्होंने अपनी योग्यता का परिचय दिया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने वनडे सीरीज में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए के लिए भी उनके बल्ले से कुछ शानदार पारियां निकली।

ऐसा रहा है अब तक करियर

21 साल के तिलक वर्मा का अभी तक का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत (Team India) के लिए लिए खेले 16 टी20 मुकाबलों में 33.60 की औसत और 139.41 के स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे 4 एकदिवसीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

तिलक वर्मा आईपीएल के पिछले सीजन से मुंबई इंडियन के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन की बात करें, तो तिलक ने 11 मैचों में 42.88 की औसत और 164.11 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए।

0/Post a Comment/Comments