लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (29 फरवरी) को इसका आधिकारिक...
पूरन को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। उससे पहले वह पंजाब किंग्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
पिछले सीजन को पूरन को क्विंटन डी कॉक से ऊपर तरजीह देकर खिलाया गया था। उन्होंने 15 मैच में 172.94 की स्ट्राईक रेट से 358 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए। पूरन वेस्टइंडीज के अलावा कई और लीग में अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। वह आईपीएल में पहली बार इस तरह की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पिछले दो सीजन में राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने छह मैच में लखनऊ टीम की कप्तानी की जि,में तीन में जीत मिली, दो में हार और एक टाई रहा।
KL Rahul (C)
Nicholas Pooran (VC)
This season feels special already 💙 pic.twitter.com/367JTTeSHL
बता दें कि लखनऊ के कप्तान राहुल फिलहाल चोटिल हैं औऱ वह फिलहाल लंदन में हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के अगले सीजन से पहले अगर वह फिट नहीं हो पाते तो पूरन टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी।
Post a Comment