John Cena & Shahrukh Khan: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को भारतीय फैंस द्वारा शुरुआत से काफी ज्यादा प्यार मिलता आया है। सीना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग तरह की तस्वीरें डालते रहते हैं और उन्होंने अब अपनी पोस्ट द्वारा सभी फैंस को पूरी तरह से शॉक कर दिया है। इसी बीच उन्होंने हमेशा की तरह कोई कैप्शन भी नहीं जोड़ा।
जॉन सीना ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डालकर चौंका दिया। उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीर पोस्ट की। इसमें शाहरुख अपना आइकॉनिक पोज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। थोड़े समय पहले ही सीना ने खान का फेमस सॉन्ग गाने की कोशिश की थी और अब उन्होंने इस फोटो को डालकर अपने सभी फैंस का ध्यान खींचा है।
आप नीचे जॉन सीना की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज John Cena ने हाल ही में Shahrukh Khan का गाना गाया था
पूर्व भारतीय WWE सुपरस्टार गुर्व सिहरा ने थोड़े समय पहले एक जबरदस्त वीडियो पोस्ट की थी। इसमें जॉन सीना उनके साथ जिम में नज़र आए। गुर्व ने यहां जॉन सीना को शाहरुख खान का काफी लोकप्रिय गाना सिखाया। जॉन सीना ने एक-एक लाइन दोहराते हुए फैंस को खुश किया। आपको बता दें कि वो दिल तो पागल है फिल्म का 'भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती' गाना गाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को सभी से काफी ज्यादा प्यार मिला है। गुर्व सिहरा ने कैप्शन में लिखा,
"वजन उठाते हुए शाहरुख के गाने गा रहे हैं।"
आप नीचे गुर्व सिहरा की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
जॉन सीना ने इसके पहले भी कई बार भारतीय सेलिब्रिटी स्टार्स की तस्वीरें पोस्ट की हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना का आखिरी मैच Crown Jewel 2023 में आया था। उनका यहां सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और सोलो ने यहां डॉमिनेंट अंदाज में सीना पर जीत हासिल की। जॉन ने इसके बाद रिटायरमेंट के संकेत दिए लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने क्लियर किया कि वो अभी कुछ और समय तक लड़ने वाले हैं। यह उनके सभी फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है।Lifting weights and singing Shah Rukh Khan songs 💪🏽 @iamsrk @JohnCena @WWEIndia @SRKUniverse pic.twitter.com/vVcRsOKa4P
— Bollywood Boyz (@BollywoodBoyz) February 17, 2024
Post a Comment