AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की शृंखला का दूसरा वनडे मैच आज सीदनी क्रिकेट ग्राउन्ड पर खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान एक नाटकीय घटना देखने को मिली,मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सीन एबॉट (Sean Abbott) ने एक शॉट मारा और गेंद बाउन्ड्री के बाहर दर्शकों के पास पँहुची,जहां एक दर्शन इस गेंद को कैच करना चाह रहा था लेकिन गेंद उसके हाथ से छूटकर आँखों के निचले भाग पर जा लगी।
दर्शक के आँख पर लगी गेंद
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से ऑलराउंडर सीन एबॉट (Sean Abbott) ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक शानदार शॉट लगाया और गेंद बाउन्ड्री के बाहर दर्शकों के पास जा रही थी। इस बीच एक दर्शक गेंद को कैच करने की कोशिश कर रहा था,लेकिन गेंद उसके हाथ से छूटकर आँखों के निचले भाग को जा लगी। जिसके बाद उस दर्शक का चेहरा खून से लथपथ हो गया।
उस दर्शक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहा पर उसके चोट का इलाज किया गया। इसके बाद वह दर्शक एक बार फिर से मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पँहुचा। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
AUS vs WI : कुछ ऐसा रहा मैच का हालThe spectator stood with his hands up ready to take the crowd catch, as his friends watched on, preparing to celebrate wildly, but it all went horribly wrong 😮https://t.co/iMlDeI73RO
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 4, 2024
विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले जा रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच सिडनी में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीन एबॉट (Sean Abbott) के 69 रन और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना दिए। 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने घुटने टेकती हुई नजर आई। पूरी की पूरी वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 175 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने यह मुकाबला 83 रनों से जीत लिया।
Post a Comment