IND vs ENG 3rd Test: भारतीय युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने डेब्यू टेस्ट में धमाल मचा दिया और इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में लगातार दोनों ही इनिंग में अर्धशकतीय पारी खेली। इसी बीच उन्होंने ये भी साबित कर दिया है कि वो सितारों से सजी इंडियन टेस्ट टीम (Indian Test Team) में लंबे समय के लिए अपनी जगह बना सकते हैं और वो अपने बल्ले से किसी को भी निराश नहीं करेंगे।
रेहान के काल बने सरफराज
भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में सरफराज खान ने 72 गेंदों पर 68 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 बड़े छक्के लगाए। खास बात ये है कि इसी बीच कप्तान रोहित ने ड्रेसिंग रूम से इशारा करके सरफराज और यशस्वी को वापस मैदान पर लौटकर एक ओवर और खेलने के लिए कहा था जिसमें वो चाहते थे कि ये युवा खिलाड़ी कुछ बड़े शॉट खेलकर रन जोड़े।
यहां सरफराज ने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। सरफराज रेड हॉट फॉर्म में दिखे और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ रेहान अहमद को दिन में तारे दिखाते हुए छक्के चौके की बरसात कर डाली। सरफराज ने पहले रेहान को घुटने पर बैठकर छक्का लगाया और फिर अगली ही गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका जड़ दिया। ये युवा बल्लेबाज़ यहां पर ही नहीं रुका और फिर रेहान की अगली बॉल पर स्लॉग स्विप करके छक्का जड़ दिया। यही वजह है अब फैंस भी मान चुके हैं कि सरफराज धोखा नहीं देगा और लंबे समय के लिए इंडियन टेस्ट टीम में खेलेगा।
भारत की पकड़ मजबूतIss 6️⃣ ka raaz sirf 𝙎𝙖𝙧𝙛𝙖-𝙧𝙖𝙯 ke pass hai! 🤌🏻
— JioCinema (@JioCinema) February 18, 2024
A swift 50-run partnership, thanks to the Mumbai boys! 💪🏻#INDvENG #BazBowled #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/tT7jY0Fr7m
बात करें अगर इस मुकाबले की तो भारतीय टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में यशस्वी (214), गिल (91), और सरफराज (68 ) की धमाकेदार पारियों के दम पर 430 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इसके बाद अब इंग्लिश टीम के सामने 557 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाने की चुनौती है। हालांकि इंग्लिश टीम फिलहाल घुटनों पर नजर आ रही है और खबर लिखे जाने तक महज 50 रन बनाकर अपने 7 विकेट गंवा चुकी है।
Post a Comment