पत्नी रिवाबा के सपोर्ट में रविंद्र जडेजा ने पिता के खिलाफ कह दी ऐसी बात, जानकर फैंस भी करेंगे थू-थू

 


Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम को केवल 4 दिन के अंदर 434 रन से अपने नाम किया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था। मगर हरफमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड दिया गया। अवार्ड मिलने के बाद जडेजा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपनी पत्नी को समर्पित करते हुए कुछ ऐसे शब्द कहे, जो उनके पिता को कतई पसंद नहीं आएंगे।

Ravindra Jadeja और उनके पिता के बीच चल रही है अनबन

हाल ही में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता ने जड़ेजा की पत्नी और बीजेपी की विधायक रीवाबा पर उनका घर तोड़ने और उनके बेटे को परिवार से दूर करने का आरोप लगाया था। जड्डू के पिता के मुताबिक, जब तक उनका बेटा अविवाहित था तब तक परिवार में हालात ठीक थे, लेकिन रविंद्र की शादी के दो साल बाद ही परेशानियां शुरू हो गईं। हालांकि, रवींद्र जड़ेजा ने सभी दावों का खंडन करते हुए उन्हें निराधार और उनकी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास बताया है।

अब जडेजा ने राजकोट टेस्ट में मिले ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ के अवार्ड को अपनी पत्नी रीवाबा को समर्पित करते हुए कहा, “मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा। वह मेरे पीछे बहुत कड़ी मेहनत कर रही हैं और पूरे समय मेरा समर्थन करती रही हैं।”

Ravindra Jadeja ने राजकोट में दिखाया शानदार प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने पहली पारी में मुश्किल समय में कप्तान रोहित शर्मा और फिर सरफ़राज़ खान के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बड़े संकट से निकाला। उन्होंने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की शतकीय पारी खेली। साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए।

मगर जड्डू ने अपना असली जलवा मैच के चौथे दिन दिखाया। उन्होंने 557 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 विकेट हासिल कर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। बाएं हाथ के गेंदबाज ने ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स और मार्क वुड को आउट किया।

0/Post a Comment/Comments