लंदन में दूसरी बार मां बनेंगी अनुष्का शर्मा? ट्वीट से मिला हिंट

 


Anushka Sharma Pregnancy: अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड के सबसे चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री में से एक माना जाता है। भले ही अनुष्का शर्मा का फिल्म के समय से फिल्मों में नजर ना आए हो लेकिन आज भी लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने बने हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहती है। पिछले कुछ समय से अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेगनेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर थे जिसे वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक ऐसा ट्वीट वायरल हुआ है जिसे देख लोग हैरान रह।

वायरल हो रहा एक ट्वीट

मशहूर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर कर तहलका मचा दिया है। इस ट्वीट को शेयर करते हुए हर्ष ने बहुत बड़ा हिंट को दे दिया है। इस ट्वीट में फेमस बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने लिखा “बस अब कुछ दिनों में एक बेबी जन्म लेने वाला है। अब देखना ये है कि क्या वे अपने पिता की तरह क्रिकेटर बनता है या फिर वह अपनी मां की तरह फिल्मों में करियर बनाएगा।” इसके बाद अब फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे को लंदन में जन्म देगी।

विराट कोहली ने भी ले ली छुट्टी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच से पहले छुट्टी मांगी थी जिसके बाद अब वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारण की वजह से बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है। इसके बाद अब अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेगनेंसी के रूमर्स और भी बढ़ गए हैं। लेकिन अभी तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और लगातार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

0/Post a Comment/Comments