वीरेंदर सहवाग ने इंग्लैंड टीम के खेल का उड़ाया मजाक, कहा, 'करलो एंटरटेनमेंट, इंग्लैंड'

 


भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) रिटायरमेंट के बाद भी अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाने जाते है। उनका यह रूप सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के जरिये झलकता है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को मिली रांची टेस्ट में जीत के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इंग्लिश टीम की चुटकी ली है।

इंग्लैंड टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी और कोच ब्रेंडन मैकलम के नेतृत्व में जबरदस्त क्रिकेट खेला है लेकिन पहली बार टीम को टेस्ट सीरीज में हार मिली है। इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी बैजबॉल युग के नाम से बुलाते है जबकि कई खिलाड़ियों ने इसे सम्पूर्ण मनोरंजक क्रिकेट भी कहा है। ऐसे में सहवाग ने इन्हीं बातों को टारगेट बनाते हुए मजेदार ट्वीट किया है। सहवाग ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका और एक मीम शेयर करते हुए यह ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'करलो एंटरटेनमेंट, इंग्लैंड जीत जैसी बोरिंग चीज भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड कर लेंगे।

वीरेंदर सहवाग ने इंग्लैंड के एंटरटेनमेंट और बैजबॉल पर निशाना साधा है और पूरी टीम पर तंज कसा है। अंक तालिका में इंग्लैंड की टीम 8वें स्थान पर है जबकि भारतीय टीम 5 जीत के साथ बेहतरीन अंक औसत के तहत दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

रांची टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम और राजकोट टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी लेकिन सीरीज की शुरुआत में इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में बाजी मारी थी। बात अगर चौथे टेस्ट मैच की करें तो पहली पारी में 46 रनों से पिछड़ने के बाद भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रनों पर रोका और 192 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 90 व दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाये और उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है।

0/Post a Comment/Comments