क्रिकेट की दुनिया का काला दिन, एक साथ 2 दिग्गज खिलाड़ियों की मां की हुई मौत, फैंस के बीच पसरा मातम

 


Cricket: क्रिकेट (Cricket) में अक्सर मैच रद्द हो जाते हैं. कारण यह है कि कभी बारिश होती है तो कभी तूफान आता है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई बार मैच रद्द करने पड़ते हैं. लेकिन, हम जिस मैच के रद्द होने की बात करने जा रहे हैं उसकी कहानी अपने आप में अलग है. क्रिकेट की दुनिया में ऐसा पहली बार देखने को मिला और शायद ये आखिरी बार भी होगा. कोई भी क्रिकेट मैच किसी खिलाड़ी के निजी कारणों से नहीं रुकता। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से निजी कारणों से मैच रद्द करना पड़ा.

Cricket का वो कला दिन

दरअसल, मामला फर्स्ट क्लास क्रिकेट (Cricket) मैच का है. इंग्लैंड की घरती पर क्रिकेट का मैच खेला जा रहा था. वह एकमात्र फर्स्ट क्लास मैच था जिसे क्रिकेटर की मां की मृत्यु का हवाला देकर रद्द कर दिया गया था। साल 1884 में लंकाशायर और ग्लॉस्टरशायर के बीच मैच खेला जा रहा था. जिन दो क्रिकेटरों की मां की मौत हुई, वे सगे भाई थे और उस मैच में खेल रहे थे. इन दोनों क्रिकेटर भाइयों में एक थे डब्लूजी ग्रेस (WG Grace) और दूसरे थे एडवर्ड ग्रेस (Edward Grace). उनकी मां मार्था ग्रेस का निधन हो गया और जिसके बाद लंकाशायर और ग्लॉस्टरशायर के बीच मैच रद्द कर दिया गया।

ग्रेस भाइयों का क्रिकेट रिकॉर्ड

डब्ल्यूजी ग्रेस (WG Grace) और एडवर्ड ग्रेस (Edward Grace) दोनों ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। डब्ल्यूजी ग्रेस इंग्लैंड की कप्तानी भी कर चुके हैं. डब्ल्यूजी ग्रेस ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 1098 रन बनाए, जबकि एडवर्ड ग्रेस ने केवल 1 टेस्ट खेला। जहां तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात है तो डब्ल्यूजी ग्रेस के नाम 870 मैचों में 124 शतक और 251 अर्धशतक के साथ 54211 रन हैं। वहीं एडवर्ड ग्रेस ने 314 मैच खेलकर 10025 रन बनाए हैं.

0/Post a Comment/Comments