भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो शानदार बैटिंग कर रहे थे लेकिन अक्षर पटेल की एक जादूई गेंद ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। अक्षर के सामने बेयरस्टो कभी भी सहज नहीं दिखे और आखिरकार उनका संघर्ष पारी के 33वें ओवर में खत्म हुआ। अक्षऱ पटेल ने बिल्कुल स्टंप की लाइन में गेंद डाली और अंतिम समय पर गेंद ऐसा घूमी कि बेयरस्टो को कुछ अता-पता नहीं चला।
जब तक वो समझ पाते उनकी गिल्लियां उड़ चुकी थीं। बेयरस्टो को आउट करने के बाद अक्षर का जश्न देखने लायक था और ये जश्न बनता भी था क्योंकि बेयरस्टो खतरनाक नजर आ रहे थे और एक बार फिर से उन्हें आउट करने के बाद अक्षर का खुश होना बनता था। एक सच्चाई ये भी है कि अक्षर की ये गेंद इतनी शानदार थी कि बेयरस्टो की जगह कोई और बल्लेबाज भी होता तो वो भी बोल्ड हो जाता।
अक्षर की इस शानदार गेंद को आप नीचे देख सकते हैं।
लंच तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए थे लेकिन लंच के बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के विकेट जल्दी गिर गए जिसके कारण एक बार फिर से इंग्लिश टीम दबाव में आ गई। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 42 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं और अब दारोमदार कप्तान बेन स्टोक्स पर है क्योंकि अगर उन्होंने यहां से बड़ी पारी नहीं खेली तो इंग्लैंड की टीम 200 से पहले ही ऑलआउट हो सकती है।Left Arm Spinner's Dream Delivery 🤩
— CricWick (@CricWick) January 25, 2024
Axar Patel gets rid of Jonny Bairstow with a beauty ☝#INDvsENG #TestCricket #WtC25pic.twitter.com/qh3hndkUKG
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Post a Comment