सचिन तेंदुलकर ने युवराज की टीम के खिलाफ मचाया धमाल, पहले गेंदबाजी में झटका विकेट फिर खेली ताबड़तोड़ा पारी,देखें Video

 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई में वन वर्ल्ड ने 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की वन फैमिली को चार विकेट से हरा दिया, जहां सात देशों के 24 दिग्गज खिलाड़ियों ने साई कृष्णन में खेले गए एकमात्र मैच में भाग लिया। इसका मैच का उद्देश्य 'वसुधैव कुटुंबकम' के लोकाचार को अपनाने के लिए जागरूकता बढ़ाना भी था।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वन वर्ल्ड ने साउथ अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन की 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी की मदद से जीत हासिल की।

इस मुकाबले में तेंदुलकर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल जीत लिया। ओपनिंग करते हुए उन्होंने 16 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और युवराज की टीम को टॉप स्कोरर डैरेन मैडी को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वन फैमिली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जिसमें मैडी ने 41 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, वहीं यूसुफ पठान ने 24 गेंदों में 38 रन और युवराज सिंह ने 10 गेंदों में 23 रन बनाए।

वन वर्ल्ड के लिए तेंदुलकर के अलावा हरभजन सिंह ने 2 विकेट, मोंटी पानेसर, अशोक डिंडा, आरपी सिंह और डैनी मौरिसन ने 1-1 विकेट चटकाया।


इसके जवाब वन वर्ल्ड कप टीम ने एक गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। पीटरसन और तेंदुलकर के अलावा उपुल थरंगा ने 29 रन और नमन ओझा ने 25 रन की पारी खेली।

वन फैमिली के लिए चमिंडा वास ने 3 विकेट, जेसन क्रेजा,युवराज सिंह औऱ मुथैया मुरलीधरन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।


0/Post a Comment/Comments