IND vs AFG 1st T20I: नंबर 3 पर कौन करेगा विराट कोहली को रिप्लेस, ये 3 हैं दावेदार

 


विराट कोहली (Virat Kohli) भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 11 जनवरी को मोहाली में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि उनकी जगह नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए कौन मैदान पर उतरेगा? आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जो विराट को रिप्लेस कर सकते हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

24 वर्षीय शुभमन गिल एक ओपनर बैटर हैं, लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ये पहले ही कह चुके हैं कि टी20 टीम के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे। ऐसे में अब प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की जगह शुभमन गिल ले सकते हैं। गिल टॉप ऑर्डर बैटर हैं और कोहली की ही तरह एक छोर संभालकर लंबी इनिंग खेल सकते हैं। गिल ने 13 टी20 मुकाबलों में अब तक 312 रन बनाए हैं।

शिवम दुबे (Shivam Dube)

ऑलराउंडर शिवम दुबे भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। दुबे ने बीते समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछले आईपीएल सीजन उन्होंने सीएसके के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करके विस्फोटक बैटिंग की थी। दुबे बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। वो अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल में 152 रन और 6 विकेट चटका चुके हैं। 

संजू सैमसन (Sanju Samson)

विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन भी विराट कोहली को नंबर 3 पर रिप्लेस कर सकते हैं। सैमसन आईपीएल में भी नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं। ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 374 रन बना चुका है। सैमसन 152 आईपीएल मैचों में अब तक 137.19 की स्ट्राइक रेट से 3888 रन बना चुके हैं।

ये हैं पूरी टीमें

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

अफगानिस्तानी टीम- इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब और राशिद खान. 

0/Post a Comment/Comments