राहुल द्रविड़ के‌ शिष्य ने रणजी ट्रॉफी में खेली तुफानी पारी, शानदार दोहरा शतक लगाकर कोच को दी गुरू दक्षिणा

 


Ranji Trophy: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्हें द वॉल के नाम से भी जाना जाता है। द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल खेल चुकी है। उन्होंने अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दी है. अब उनके एक चेले ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तहलका मचा दिया है. द्रविड़ के इस चेले की बल्लेबाजी देखकर हर कोई हैरान है.

Rahul Dravid के चेले ने Ranji Trophy में मचाया कोहराम

दरअसल, भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है. 19 जनवरी को हरियाणा और मणिपुर के बीच मैच शुरू हुआ. मैच दूसरे दिन ही ख़त्म हो गया. इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चौथे ओवर में हरियाणा ने अपना पहला विकेट भी खो दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के चेले हिमांशु राणा (Himanshu Rana) ने पारी को बखूबी संभाला. उन्होंने इस मैच में 313 गेंदों में नाबाद 250 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 33 चौके लगाए. उनकी पारी की बदौलत हरियाणा की टीम ने 508 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी. जवाब में मणिपुर की पहली पारी 77 रन पर सिमट गई और उन्हें फॉलोऑन खेलना पड़ा. मणिपुर की दूसरी पारी 93 रन पर समाप्त हुई. हरियाणा के लिए राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए.

विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया था रनों का अंबार

हिमांशु ने साल 2023 विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा को जीतने दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 10 मैचों में 41.12 की औसत से 329 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था. उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 49 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 36.07 की औसत से 1515 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 52 टी20 मैचों में 23.45 की औसत से 1126 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.78 का रहा है.

0/Post a Comment/Comments