Rinku Singh: टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल 2023 के बाद काफी नाम कमाया है. आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच जिताया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिला. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा भी मनवाया है. पिछली कुछ सीरीज में उन्होंने कमाल की पारियां खेली हैं. लेकिन अब बॉलीवुड की एक हीरोइन इस खिलाड़ी को अपना दिल दे बैठी है.
Rinku Singh को दिल दे बैठी ये हीरोइन
आईपीएल 2023 में पांच छक्के लगाने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी उनके फैन हो गए हैं। लेकिन शाहरुख खान की बेटी रिंकू सिंह को अपना दिल दे बैठी हैं. इसका पहला नजारा आईपीएल 2023 में देखने को मिला था. सुहाना खान (Suhana Khan) पहले ही रिंकू की तारीफ कर चुकी हैं. गुजरात के खिलाफ मैच जीतने के बाद सुहाना खान ने उन्हें गले लगाया. मीडिया रिपोर्ट्स ये भी हैं कि दोनों की नजदीकियां देखकर भविष्य में शाहरुख अपनी बेटी का हाथ रिंकू को दे सकते हैं. वैसे भी आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बाद रिंकू सबसे हेते बन गए हैं.
Rinku Singh का हालिया प्रदर्शन
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकी सिंह (Rinku Singh) को टीम में शामिल किया गया. उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 15 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 की बेहतरीन औसत से 356 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्रीक रेट 176.24 का रहा है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनका टिकट पक्का माना जा रहा है. हाल ही में अफगानिस्तान के साथ खत्म हुई टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
Post a Comment