8 मौके जब टेस्ट मैच के पहले सेशन में ही टीमें ऑल आउट हो गईं, दक्षिण अफ्रीका भी शामिल

केपटाउन के न्यूलैंड्स में आज से दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हुई, जिसके पहले सेशन में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद शायद ही दोनों टीमों ने की हो। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 23.2 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जो क्रिकेट में वापसी के बाद से उसका ऑल आउट होकर सबसे कम टोटल भी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम लंच से पहले ही ढेर हो गई और उन टीमों के साथ शामिल हो गई, जो किसी टेस्ट मुकाबले के पहले सेशन में ही ऑलआउट हो चुकी हैं।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 20 का भी स्कोर नहीं बना पाया। काइल वेरेन ने सबसे ज्यादा 15 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाये। अन्य सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को भी दो-दो सफलताएं मिलीं।

टेस्ट मुकाबले के पहले सेशन में ऑल आउट होने का रहा आठवां मौका

दक्षिण अफ्रीका का एक सेशन में ऑल आउट होना, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक आठवां मौका रहा, जब कोई टीम किसी टेस्ट मुकाबले के पहले सेशन में ही ऑल आउट हो गई हो। इस तरह का पहला वाकया 1896 में देखने को मिला था, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेशन में ही 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

हालाँकि, इस तरह का दूसरा वाकया देखने के लिए फैंस को 100 साल से भी अधिक का इन्तजार करना पड़ा। 2008 में भारतीय टीम अहमबाद में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी के दौरान पहले ही सेशन में 76 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी। इसके बाद, 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड 45, 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 60 रन बनाकर पहले सेशन में ऑल आउट हुई।

2018 में ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सेशन में 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की टीम भी मुकाबले के पहले सेशन में सिर्फ 43 रन बनाकर ढेर हो गई थी। वहीं, 2019 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को मुकाबले के पहले सेशन में ही 85 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। अब 2024 में दक्षिण अफ्रीका भी 55 रन बनाकर केपटाउन में भारतीय टीम के खिलाफ एक ही सेशन में ऑल आउट हो गई।

आइये नजर डालते हैं उन सभी 8 मौकों पर जब कोई टीम टेस्ट मुकाबले के पहले ही सेशन में ऑल आउट हो गई:

स्कोरटीमबनामवेन्यूसाल
53ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडलॉर्ड्स1896
76भारतदक्षिण अफ्रीकाअहमदाबाद2008
45न्यूजीलैंडदक्षिण अफ्रीकाकेपटाउन2013
60ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडनॉटिंघम2015
58इंग्लैंडन्यूजीलैंडऑकलैंड2018
43बांग्लादेशवेस्टइंडीजनॉर्थ साउंड2018
85इंग्लैंडआयरलैंडलॉर्ड्स2019
55दक्षिण अफ्रीकाभारतकेपटाउन2024

0/Post a Comment/Comments