क्या मोहम्मद आमिर की होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? 3 साल से पाकिस्तान के लिए नहीं खेला मैच

 


न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। वो टी20 सीरीज में 4-1 से हार गए, ऐसे में अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक बार फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या पाकिस्तान टीम में रफ्तार से तहलका मचाने वाले बाएं हाथ के बॉलर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की वापसी हो सकती है या नहीं? आपको बता दें कि खुद मोहम्मद आमिर ने ये मुद्दे पर अपना मन खोला है।

दरअसल, मोहम्मद आमिर ये मान चुके हैं कि उनका इंटरनेशनल करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है और अब उनके लिए रिटायरमेंट से वापस आने का कोई रास्ता नहीं बचा है। इस पर मोहम्मद आमिर ने कहा, 'मेरे लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की बहस खत्म हो चुकी है। जिंदगी में वैसे तो कुछ तय नहीं होता, लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का सवाल मेरे लिए नहीं है। तीन साल हो गए हैं मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हूं। मुझ नहीं लगता कि मैं अब वापसी करने वाला हूं।'

साल 2021 में लिया था संन्यास

आपको बता दें कि आमिर ने साल 2021 में अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया था। आमिर ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें कोई भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जिस वजह से तंग आकर उन्होंने ये फैसला किया था।

मोहम्मद आमिर के आंकड़ें

आपको बता दें कि आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 ओडीआई और 50 टी20 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 119 टेस्ट विकेट, 81 वनडे विकेट और 59 टी20 विकेट झटके।

ये भी जान लीजिए कि मोहम्मद आमिर अभी भी क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं। वो ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स टीम का हिस्सा हैं।

0/Post a Comment/Comments