सूर्या-युजी के बीच बीवियों को लेकर छिड़ी जंग, चहल ने देविशा पर किया कमेंट, तो 360 मैन ने धनश्री पर किया वार


Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के दो धाकड़ क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं। सूर्या (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज के दौरान चोटिल होकर क्रिकेट से दूर हो गए। वहीं लेग स्पिनर चहल ने अपना आखिरी मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद प्रदर्शन में निरंतरता के चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था। बीते दिन इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई। दरअसल ये दोनों एक दूसरे की पत्नियों को लेकर आपस में टकरा गए।

सोशल मीडिया पर भिड़े Suryakumar Yadav और युजवेंद्र चहल

दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन का वीडियो पोस्ट किया। इसमें उनके साथ मॉडल नजर आ रही हैं। चहल ने इसपर चुटकी लेते हुए सूर्या की वाइफ को टैग करके लिखा-“भाभी देख रही हो, खासकर आखिरी वाला हिस्सा”। मिस्टर 360 ने इसपर पलटवार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक वीडियो जिसमें श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं, उसके नीचे चहल को टैग करके लिखा-“भाई देख रहे हो, खासकर आखिरी वाला हिस्सा”। दरअसल इस वीडियो में फैंस अय्यर को धनश्री का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे।

श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा जाता है चहल की बीवी का नाम

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का नाम अक्सर युजवेंद्र चहल की बीवी धनश्री वर्मा के साथ जोड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर फैंस यह दावा करते हैं कि इन दोनों का आपस में अफेयर चल रहा है। गौरतलब है कि ये दोनों कई बार एक साथ नजर आ चुके हैं। पहली बार इन दोनों को एक पार्टी में देखा गया था। इसके बाद ये दोनों एकसाथ डांस करते हुए देखे थे। वहीं पिछले साल शार्दुल ठाकुर की शादी में भी इनकी उपस्थिति दर्ज की गई थी। इत्तेफाक की बात ये है कि हर बार ये दोनों अकले होते हैं, चहल नहीं होते हैं। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है, यह साबित नहीं हो सका।

0/Post a Comment/Comments