वर्ल्ड कप का हीरो टी 20 मैच में हुआ फ्लॉप, 2 मैच में नहीं बना पाया एक भी रन, बना लिया शर्मनाक रिकॉर्ड


IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। नीली जर्सी वाली टीम ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ मेजबान भारत को श्रृंखला में 2 – 0 की अजेय बढ़त मिल गई है।

भारत ने भले ही यह मुकाबला जीत लिया, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाला एक खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ इस श्रृंखला में अब तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है। सीरीज के दोनों मुकाबलों में वो शून्य के स्कोर पर आउट हुआ। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

IND vs AFG: 2 मैच में एक भी रन नहीं बना पाया ये खिलाड़ी

लगभग 14 महीनों के बाद टी20 प्रारूप में वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा का बल्ले से खराब प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में भी जारी रहा। अफगानिस्तान से मिली 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर 0 रन पर आउट हो गए।

इसके साथ ही हिटमैन के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड है, वह केवल आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग से पीछे हैं, जिनके टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड है।

IND vs AFG: वर्ल्ड कप में दिखाया था शानदार प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा के बल्ले से जमकर रन निकले थे। उन्होंने 11 मुकाबलों में 54.27 की शानदार औसत से 597 रन बनाए। वे विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट के दूसरे हाईएस्ट रन स्कोरर रहे। मगर वर्ल्ड कप के बाद रोहित अपनी लय दोबारा हासिल नहीं कर सके हैं।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिटमैन का बल्ला खामोश रहा। 4 पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 39 रन रहा। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भी रोहित 0 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। अब भारत को तीसरा टी20 (IND vs AFG) 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। यहां फैंस को कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

0/Post a Comment/Comments