IPL 2024 ऑक्शन में कौड़ियों के भाव भी बिकने लायक नहीं है ये 4 खिलाड़ी, फिर भी रखा 2 करोड़ बेस प्राइज, रह जाएंगे अनसोल्ड

 


IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब सबकी निगाहें 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी पर है. इसके लिए हर टीम अपना प्लान बना रही है. लेकिन इस नीलामी में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अनसोल्ड रहने वाले हैं. कोई भी टीम उन पर बोली नहीं लगाने वाली है. आज हम आपको ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है लेकिन इस नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।

1. स्टीव स्मिथ

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2021 में खेला था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल नीलामी 2024 के लिए उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है. उनके हालिया फॉर्म को देखकर नहीं लगता कि कोई भी टीम उन पर बोली लगाएगी. वर्ल्ड कप 2023 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

2. शॉन एबॉट

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शॉन एबॉट (Sean Abbott) का है। वह पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। लेकिन इस साल हैदराबाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. पिछले साल उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. आईपीएल नीलामी 2024 के लिए उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है. भारत के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में यह इस नीलामी में अनसोल्ड रह सकते है.

3. हैरी ब्रूक

इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का है। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने सभी को निराश किया था. हालांकि, पिछले साल उनके बल्ले से शतक निकला था. लेकिन इस पारी के अलावा वह कुछ खास नहीं कर सके. इस साल हैदराबाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. इस साल उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए वह इस साल अनसोल्ड रह सकते हैं।

4. केदार जाधव

इस लिस्ट में अगला नाम टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज केदव जाधव (Kedar Jadhav) का है. पिछले सीजन में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने को मिले. इस साल आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. आईपीएल नीलामी 2024 के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. घरेलू क्रिकेट में उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए, वह आगामी नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments