लीजेंड्स लीग मैच में मचा घमासान, श्रीसंत को मारने के लिए दौड़े गौतम गंभीर; देखें वीडियो

 


Gautam Gambhir and S Sreesanth Fight Video: गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) मैच के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई और तीखी नोकझोंक भी हुई। दोनों के बीच मामला ज्यादा आगे न बढ़े इसके लिए अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को सामने आना पड़ा और उन्हें रोकना पड़ा। 

दरअसल हुआ कुछ ऐसा की गौतम गंभीर ने श्रीसंत की गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका जड़ा। इसके बाद श्रीसंत ने तीसरी गेंद डॉट कराई और गौतम गंभीर को घूरने लगे। श्रीसंत को ऐसे घूरता देख गंभीर गुस्से में आ गए और उनसे पूछने लगे की क्या घूर रहा। इसके बाद बात यही नहीं रुकी, दोनों एक दूसरे को कुछ न कुछ बोलते रहे और मामला इतना बढ़ गया की दोनों एक दूसरे की तरफ झगड़ने पहुंच गए। वो तो अंपायरों की वजह से यह लड़ाई ज्यादा नहीं बढ़ी, वरना शायद सीनियर होने के नाते गौतम गंभीर उन्हें थप्पड़ न जड़ दे। 

Gautam Gambhir VS S Sreesanth Fight Video: देखें गौतम गंभीर बनाम श्रीसंत वीडियो 

देखें गौतम गंभीर और श्रीसंत के झगड़े का वीडियो 

0/Post a Comment/Comments