भारतीय वनडे टीम में कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह? लिस्ट में ये तीन युवा ओपनर है सबसे आगे

 


Team India: रोहित शर्मा का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी ओपनर बल्लेबाजों में आता है। रोहित शर्मा ने पूरे वनडे विश्व कप में भारतीय टीम के लिए एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा को भारतीय टीम का एक सलामी बल्लेबाज कहा जाता है रोहित शर्मा की उम्र 36 साल है। जिस कारण रोहित शर्मा अब ज्यादा समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा की जगह पर भारतीय टीम में बतौर ओपनर युवा बल्लेबाजों की लिस्ट में यह तीन खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं।

1. शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने 24 साल की उम्र में ही पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है। टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 44 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 2277 रन बना चुके हैं। जिस कारण शुभमन गिल को भारतीय टीम का भविष्य भी कहा जाता है। इसके साथ शुभमन गिल ने बतौर ओपनर बल्लेबाज वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया है।

2. ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज इशान किशन को भी भारतीय टीम का भविष्य कहा जाता है क्योंकि ईशान किशन ने भी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इशान किशन ने टीम इंडिया के लिए 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 933 रन बनाए हैं।

3. ऋतुराज गायकवाड

ऋतुराज गायकवाड को भले ही भारतीय टीम की तरफ से अभी ज्यादा वनडे मैच खेलने को ना मिले हो लेकिन उन्होंने आईपीएल और T20 में अपना हुनर दिखाया है। जिस कारण भविष्य में ऋतुराज गायकवाड भी भारतीय टीम के एक सलामी ओपनर बल्लेबाज बन सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मैचों में 115 रन बनाए हैं।

0/Post a Comment/Comments