मुंबई इंडियंस के बाद इन 2 टीमों में खेल सकते हैं रोहित शर्मा, दोनों फ्रेंचाइजी IPL 2024 के लिए करोड़ों पैसा देने के लिए हुई तैयार


 Rohit Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है। इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने अपने कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नाम की घोषणा की है। यानी आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस के लिए बस एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले हैं. सवाल उठता है कि क्या कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित किसी और टीम के लिए खेल सकते हैं? ये दो टीमें हैं जिनके लिए रोहित भविष्य में खेलते नजर आ सकते हैं.

 इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद और टीम से जुड़ सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स की टीम रोहित शर्मा को खरीदने का प्रस्ताव लेकर मुंबई इंडियंस के पास पहुंची थी. लेकिन मुंबई टीम ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. रोहित फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट डील का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें यह आईपीएल मुंबई टीम के लिए खेलना होगा। इसके बाद ही वह किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

दूसरी टीम है पंजाब किंग्स (Punjab Kings), पंजाब की टीम ने भी रोहित शर्मा में दिलचस्पी दिखाई है. पंजाब की टीम भी एक अच्छे कप्तान की तलाश में है और इसके लिए वह कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है। इस टीम में एक बार फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी बन सकती है.

शानदार है Rohit Sharma के IPL आंकड़े

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आईपीएल में सफलता किसी से छुपी नहीं है. जहां एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं एक कप्तान के तौर पर उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है। आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 243 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.58 की औसत से 6211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.05 का रहा है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 42 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है. साल 2008 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए अपना आईपीएल सफर शुरू किया था.

0/Post a Comment/Comments