अक्सर सोशल मीडिया पर कई तरह के अद्भुत वीडियो वायरल होते रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि एक ऐसा ही वीडियो है जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। सोशल मीडिया पर एक विकेटकीपर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हाथ की बजाय अपनी कमर और पीठ से कैच को पकड़ा।
ये कैच किसी इंटरनेशनल मैच, फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए, टी20 मैच में पकड़ा नहीं गया बल्कि ये कैच एक लोकल टेनिस बॉल टूर्नामेंट में पकड़ा गया। इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि ये मैच केपीएल और केसीएल नाम की टीमों के बीच खेला गया। केसीएल की पारी के दूसरे ओवर में बाएं हाथ के गेंदबाज ने गेंद डाली जिस पर बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लग गया।
बल्ले का किनारा लगने के बाद गेंद विकेटकीपर के पास से गुजर रही थी लेकिन विकेटकीपर ने दाईं तरफ डाइव मार कर कैच को एक हाथ से लपकना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई लेकिन जब कीपर जमीन पर गिरा तो गेंद भी उसकी पीठ पर गिर गई और इस विकेटकीपर ने गेंद को अपने हाथों से जमीन पर गिरने से रोक लिया। इस तरह इस कीपर ने अपनी कमर और पीठ की मदद से इस कैच को पूरा किया।
इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस कीपर के एफर्ट की तारीफ कर रहा है। वहीं, इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के एक लोकल क्रिकेट मैच में एक ही टीम के दो बल्लेबाज आपस में लड़ पड़ते हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच ये लड़ाई रनआउट को लेकर शुरू होती है जो अंत में भयानक रूप ले लेती है।
What a catch! pic.twitter.com/St3DGCBqWx
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) November 9, 2023
Post a Comment