विक्टोरिया औऱ साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच के शेफील्ड शील्ड मुकाबले के पहले दिन के खेल के दौरान एक गजब नजारा देखऩे को मिला। विक्टोरिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) ने तीसरे स्लिप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जैक लेहमन के हाथो कैच आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया।
विक्टोरिया की पारी के 13वें ओवर के दौरान तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने बेहतरीन आउटस्विंग गेंद डाली जो हैड्सकॉम्ब के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्लिप में लेहमन की तरह गई और उन्होंने नीचे की तरफ झुककर शानदार कैच लपका।
नग्न आंखों से कैच साफ दिख रहा था, लेकिन हैंड्सकॉम्ब कह रहे थे कि गेंद लेहमन के हाथों तक पहुंचने से जमीन से टकराई है और वह मैदान से बाहर नहीं गए। यह सब देखकर साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी देखकर दंग दिखाई दिए।
लेहमन ने इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों से बातचीत की। इसके बाद अंपायरों ने हैंड्सकॉम्ब से चर्चा की और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस वाकये के दौरान एक कमेंटेटर ने कहा कि उसने इससे पहले अपने जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा।
मुकाबले की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद विक्टोरिया की शुरूआत खराब रही और 67 रन के कुल स्कोर पर आधी टीम होकर पवेलियन लौट गए। जिसमें हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सैम हार्पर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और खबर लिखे जाने तक छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है।Peter Handscomb refused to leave after edging to the slips until being sent on his way by the umpires 😲 #SheffieldShield#PlayOfTheDay pic.twitter.com/7hs8u47tX7
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 28, 2023
Post a Comment