हांगकांग ने जीती T20I सीरीज, नेपाल को लगा बड़ा झटका

 


हांगकांग के वोंग नाई ने में 15 से 19 नवंबर के बीच चतुष्कोणीय महिला T20I सीरीज का आयोजन हुआ। सीरीज में सभी टीमों ने 3-3 मुकाबले खेले और इसके बाद टॉप पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल हुआ, जिसमें हांगकांग ने तंज़ानिया को हराया। वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में नेपाल ने जापान को हराया।

15 नवंबर को खेले गए पहले मुकाबले में तंज़ानिया ने नेपाल को 27 रनों से हराया। पहले खेलते हुए तंज़ानिया ने 20 ओवर में 115/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल 16.5 ओवर में 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हांगकांग की सोफिया जेरोम (3/3) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसी दिन खेले गए दूसरे मुकाबले में हांगकांग ने जापान के खिलाफ 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए जापान की पूरी टीम आउट होकर 19.5 ओवर में 78 रन ही बना पाई, जवाब में हांगकांग ने 10.4 ओवर में ही 79/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच हांगकांग की कारी चैन ने मुकाबले 10 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही। इस तरह वह T20I फॉर्मेट में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गईं।

16 नवंबर को खेले गए तीसरे मुकाबले में तंज़ानिया ने जापान को 111 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए तंज़ानिया ने 20 ओवर में 139/9 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में जापान की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में जापान के लिए पालक गुंदेचा और तंज़ानिया की तरफ से सौमू हुसैन और म्वाजाबु सलाम ने T20I डेब्यू किया। तंज़ानिया की सौम माटे (32 गेंद 36 और 1/5) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दिन के दूसरे और सीरीज के चौथे मुकाबले में हांगकांग ने 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए नेपाल को झटका दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 56 का ही स्कोर बना पाई, जवाब में हांगकांग ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बनाये। हांगकांग की इक़रा सहर (3/6) ने अपनी पहली हैट्रिक ली और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं, नेपाल के लिए कंचन श्रेष्ठा ने अपना T20I डेब्यू किया।

18 नवंबर को खेले गए सीरीज के पांचवें मुकाबले में नेपाल ने जापान को 67 रनों से हराया। पहले खेलते हुए नेपाल ने 20 ओवर में 113/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जापान ने पूरे ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 46 रन बनाये। नेपाल की संगीता राय (5/6) ने पहली बार T20I में पारी में पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। इस मैच में सोनी पखरिन ने नेपाल के लिए T20I डेब्यू किया।

इसी दिन खेले गए छठे मुकाबले में तंज़ानिया को हांगकांग ने 10 विकेट से हराया और सीरीज में लगातर तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए तंज़ानिया ने 20 ओवर में 106/9 का स्कोर बनाया, जवाब में हांगकांग ने 14.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 107 रन बनाये। हांगकांग की मरिको हिल को 49 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तंज़ानिया के लिए सौम बोराकांबी ने अपना पहला T20I खेला।

19 नवंबर को तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में नेपाल ने जापान को 45 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 20 ओवर में 115/5 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान 20 ओवर में 70/6 का ही स्कोर बना पाई। नेपाल की पूजा महतो को 51 गेंदों में 43 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल मुकाबले में हांगकांग ने तंज़ानिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा जमाया। पहले खेलते हुए तंज़ानिया ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 84 रन बनाये, जवाब में हांगकांग ने 19.1 ओवर में 86/5 का स्कोर बनाया। हांगकांग की मारिको हिल (5/2) ने T20I में पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।

सीरीज में हांगकांग की नताशा माइल्स ने चार पारियों में सबसे ज्यादा 112 रन बनाये। वहीं हांगकांग की कारी चैन ने सबसे ज्यादा 10 विकेट अपने नाम किये।

0/Post a Comment/Comments