न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली T20 मुकाबले में हार, कीवी बल्लेबाज की बेहतरीन पारी


लिंकन में खेले गए दूसरे टूर मुकाबले में न्यूजीलैंड XI ने पाकिस्तान (Pakistan Women tour of New Zealand) को 28 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड XI ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 168/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान 140/8 का ही स्कोर बना सकी।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरूआती ओवरों में सही साबित होता नजर आया। न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में 2 के स्कोर पर बेला जेम्स (1) का विकेट गंवा दिया। टीम को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और बेला आर्मस्ट्रांग भी 7 गेंदों में 4 रन बनकर पवेलियन लौट गईं। इसाबेला गेज़ ने 11 गेंदों में 18 रन बनाये लेकिन उनकी पारी पर पांचवें ओवर में 25 के स्कोर पर विराम लग गया।

यहाँ से जॉर्जिया प्लिमर और फ्लोरा डेवोनशायर ने 62 रन जोड़े और स्कोर को 87 तक पहुँचाया। डेवोनशायर 24 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हुईं। प्लिमर अर्धशतक जड़ने में सफल रहीं और 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। ओलिविया गेन (28), रोज़मेरी मैयर (17) और एबिगेल गेरकेन (11*) के उपयोगी योगदान की वजह से टीम ने पूरे ओवर खेलकर 160 पार का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की कप्तान निदा दार, वहीदा अख्तर और नशरा संधू ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर शवाल ज़ुल्फ़िक़ार (6) का विकेट गंवाया। सदफ शमस (4) के साथ मिलकर मुनीबा अली ने स्कोर को 39 तक पहुँचाया। 10वें ओवर में ओमैमा सोहैल (14) और मुनीबा अली (31 गेंद 32) पवेलियन लौट गईं। नतालिया परवेज़ ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 16 रन बनाये और 95 के स्कोर पर 14वें ओवर में पांचवें विकेट के रूप में आउट हुईं। निदा दार 8 और फातिमा सना 11 रन बनाकर चलती बनीं। नजिहा अल्वी ने 15 गेंदों में नाबाद 19 और डायना बेग ने 4 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। न्यूजीलैंड XI के लिए नेंसी पटेल और कायली नाइट ने तीन-तीन विकेट लिए।

बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सबसे पहले तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 3 दिसंबर से होगी। वहीं, बाद में तीन ही मैचों की वनडे सीरीज भी होनी, जिसका पहला मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जायेगा।

0/Post a Comment/Comments