टी10 लीग 2023 के चौथे मैच में द चेन्नई ब्राइवेस ने जेसन रॉय (Jason Roy) के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट से हरा दिया। टीम अबू धाबी की तरफ से ल्यूस डू प्लॉय ने अच्छी पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले गए मैच में टीम अबू धाबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
द चेन्नई ब्राइवेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 115 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के बल्ले से निकले। उन्होंने 39 गेंद में ६ चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कोबे हर्फ़्ट ने 14(10) रन बनाये। टीम अबू धाबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने चटकाए। एक विकेट टाइमल मिल्स को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ल्यूस डू प्लॉय ने बनाये। प्लॉय 18 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। काइल मेयर्स ने 9 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 18 रन बनाये। कॉलिन इनग्राम 15 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। अयान अफजल खान, जुनैद सिद्दीकी, सैम कुक और इमरान ताहिर को एक-एक विकेट मिला।
द चेन्नई ब्राइवेस की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, कोबे हर्फ़्ट, जॉर्ज मुन्से, स्टीफ़न एस्किनाज़ी, चरिथ असलंका (कप्तान), मोहम्मद नबी, काई स्मिथ (विकेटकीपर), अयान अफ़ज़ल खान, जुनैद सिद्दीकी, सैम कुक, ओबेद मैकॉय।
टीम अबू धाबी की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स हेल्स, काइल मेयर्स, टॉम बैंटन (विकेटकीपर), ल्यूस डू प्लॉय, आसिफ खान, ड्वेन प्रिटोरियस (कप्तान), अलीशान शराफू, जेम्स फुलर, नूर अहमद, रुम्मन रईस, टाइमल मिल्स।
Post a Comment