हो गया कंफर्म! IPL 2024 ऑक्शन से पहले तीसरा ट्रेड हुआ है RCB और SRH के बीच


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एक ट्रेड हुआ है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एक ट्रेड हुआ है जिसके तहत अब आईपीएल के अगले सीजन शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे, वहीं आरसीबी की जर्सी में मयंक डाकर (Mayank Dagar) नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें कि बीते समय में इस ट्रेड से जुड़ी काफी खबरें आ रही थी और अब ये पूरी तरह ठीक साबित हुई है। 

ये आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले तीसरा ट्रेड है जिसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। शाहबाज़ अहमद को आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह पिछले सीजन कुछ कमाल नहीं कर सके। शाहबाज ने आईपीएल 2023 में पांच पारी में सिर्फ 1 विकेट चटकाया और बल्लेबाजी में 6 पारी में सिर्फ 42 रन बनाए। इसके अलावा वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

बात करें अगर मयंक डागर की तो उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वो भी प्रभावित नहीं कर सके और पिछले सीजन उन्होंने तीन मैच में सिर्फ एक ही विकेट चटकाया। यही वजह है दोनों ही फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को बदलने का फैसला किया है।

आपको ये भी बता दें कि मयंक डागर और शाहबाज़ अहमद का ट्रेड आईपीएल 2023 का तीसरा ट्रेड है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के रोमारियो शेफर्ड को अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं, इसके अलावा आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स से अपनी टीम में ट्रेड कर लिया है। और देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स की टीम से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने ले लिया है। खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर सकती है जो कि आईपीएल की अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड होगी।

0/Post a Comment/Comments