FFWS 2023 हुआ खत्म, इस टीम को प्राइज में मिला 2.5 करोड़

 


FFWS यानी फ्री फायर वर्ल्ड सीरीज 2023 खत्म हो गया है। 10 लाख अमेरिकी डॉलर प्राइज पूल वाले इस चैम्पियनशिप का आगाज 10 नवंबर को हुआ था। 26 नवंबर यानी कल इस ई-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का ग्रैंड फाइनल खेला गया। इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फाइनल में 12 टीमों ने क्वालिफाई किया था। इसका ग्रैंड फाइनल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में खेला गया। इसके लिए अलग-अलग रीजन से टीम चुने गए थे। भारत में फ्री फायर बैन होने की वजह से फ्री फायर इंडिया की किसी टीम ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। ब्राजील की टीम Magic Squad ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। आइए, जानते हैं इस प्रतियोगिता में किस टीम को कितना ईनाम मिला है।

प्राइज पाने वाली टीम के नाम

पहले स्थान पर रहने वाली टीम Magic Squad को 3,00,000 डॉलर यानी लगभग 2.5 करोड़ रुपये का ईनाम मिला है। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम Buriam United Esports को 1,50,000 डॉलर यानी लगभग 1.25 करोड़ रुपये मिले हैं। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम CGGG को 65,000 डॉलर यानी लगभग 54 लाख रुपये दिए गए। इसके बाद चौथे नंबर पर आने वाली टीम RRQ Kazu को 60,000 डॉलर यानी लगभग 50 लाख रुपये मिले, जबकि पांचवे नंबर पर आने वाली टीम WAG को 55,000 डॉलर यानी लगभग 46 लाख रुपये दिए गए।

Place USD Team Name
1 $300,000 Magic Squad
2 $150,000 Buriram United Esports
3 $65,000 CGGG
4 $60,000 RRQ Kazu
5 $55,000 WAG
6 $50,000 EXP Esports
7 $45,000 LOUD
8 $40,000 POCO Star
9 $35,000 Thorrad
10 $30,000 Expand
11 $27,000 GOW
12 $25,000 P Esports
13 $18,000 Hotshot Esports
14 $18,000 MIBR
15 $18,000 All Glory Gaming
16 $18,000 Osaka
17 $18,000 Furious Gaming
18 $18,000 WASK

EXP Esports DEW को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया। इसे ईनाम के तौर पर 10,000 डॉलर यानी करीब 8 लाख रुपये की राशि दी गई।

Grand Finals Overall Standing

  1. Magic Squad – 112 Points
  2. Buriram United Esports – 95 Points
  3. CGGG – 89 Points
  4. RRQ Kazu – 72 Points
  5. WAG – 70 Points
  6. EXP Esports – 68 Points
  7. LOUD – 66 Points
  8. POCO Star – 64 Points
  9. Thorrad – 44 Points
  10. Expand – 28 Points
  11. GOW – 25 Points
  12. P Esports – 14 Points

इस प्रतियोगिया में भाग लेने वाली टीम को पिछले 12 महीने में किए गए प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया गया। ये टीम ग्लोबली रीजनल क्वालिफायर जीत के आए थे। इनमें से 12 टीम को थाइलैंड में ग्रैंड फाइनल खेलने के लिए बुलाया गया था।

0/Post a Comment/Comments