CWC 2023 : विराट कोहली इस युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं, ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान ने की तारीफ


ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) फाइनल से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की और दावा किया कि भारतीय (India Cricket Team) बल्‍लेबाज इस युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं।

बता दें कि विराट कोहली मौजूदा वर्ल्‍ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आए हैं। उन्‍होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है। वर्ल्‍ड कप 2023 में भारतीय बल्‍लेबाज ने 10 पारियों में 711 रन बनाए हैं। वो वर्ल्‍ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2003 वर्ल्‍ड कप में 673 रन बनाए थे।

इसके अलावा कोहली ने अपने वनडे करियर के 50 शतक पूरे किए और वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने। कोहली ने यहां भी अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर (49 शतक) को पीछे छोड़ा। कोहली की पारियों की मदद से भारतीय टीम अजेय रहते फाइनल में पहुंची है।

इयान चैपल ने वाइड वर्ल्‍ड ऑफ स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उन्‍हें कोहली का एटीट्युड पसंद है। चैपल का मानना है कि कोहली की बल्‍लेबाजी के लिए शानदार सोच है। इसके साथ ही पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कोहली की फिटनेस की तारीफ की।

इयान चैपल ने कहा, 'विराट कोहली के बारे में बात करते है। अब तो ऐसा नहीं है, लेकिन उनके करियर में एक ऐसा समय था जब तीनों प्रारूपों में उनकी औसत 50 से ज्‍यादा थी। यह शानदार प्रदर्शन है। मेरे ख्‍याल से विराट कोहली संभवत: इस युग का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मुझे उनका एटीट्युड पसंद है। मैंने उन्‍हें बल्‍लेबाजी के बारे में बातचीत करते हुए एक इंटरव्‍यू में सुना और मेरे ख्‍याल से बल्‍लेबाजी के लिए उनकी सोच शानदार है। एक और बात, जो ध्‍यान देने वाली है, वो है उनकी फिटनेस। 36 साल की उम्र में वो किस तरह विकेटों के बीच दौड़ रहा है। उसने अपनी फिटनेस को सबसे ऊपर रखा है।'

0/Post a Comment/Comments