भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा पर एक कमेंट करते नजर आए हैं। दरअसल, यह वीडियो भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान सामने आया। यहां गावस्कर हिंदी कॉमेंट्री टीम के साथ कमेंट्री कर रहे थे। इसी बीच उनसे यह सवाल किया गया कि आपने विराट में एक स्टार कब देखा? इसका ही जवाब देते हुए सुनील गावस्कर ने ये बयान दिया था जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है।
सुनील गावस्कर ने यहां साल 2012 में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई ट्री सीरीज को याद किया था। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में विराट ने शानदार शतक ठोका था और इसी बीच उन्होंने श्रीलंका के सबसे अच्छे गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के खिलाफ भी खूब रन बनाए थे। यहां पर ही उन्होंने ये कहा कि 'मलिंगा को जिस तरह विराट ने पेला था।'
उनके कहने का मतलब था कि जिस तरह विराट ने मलिंगा के खिलाफ रन बनाए थे उसे देखकर सभी को ये समझ आ गया था कि विराट एक खास प्लेयर हैं। क्योंकि कोहली अपने 50वें ओडीआई शतक के करीब थे ऐसे में गावस्कर अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाए और उनके मुंह से मलिंगा और विराट पर वायरल बयान निकला। आपको बता दें कि ट्री सीरीज के इस मैच में कोहली ने महज 86 गेंदों पर 133 रन ठोके थे। वहीं मलिंगा को यहां 7.4 ओवर में 96 रन पड़े थे। यही वजह है गावस्कर को यह मैच याद आया।
बात करें अगर विराट कोहली की तो आईसीसी के इस मेगा इवेंट में एक बार फिर कोहली इंडियन टीम के हीरो साबित हुए हैं। वो 10 मैचों में अपनी टीम के लिए 101.57 की औसत से कुल 711 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बैट से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। गौरतलब है कि कोहली अब वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।“Malinga ko jis tarah se unhone pela Hai”
— Gaurav Gulati (@gulatiLFC) November 15, 2023
Gavaskar on Kohli during Hindi commentary 😅😅#IndiaVsNewZealand #INDvsNZ #CWC2023INDIA pic.twitter.com/y2BSa4KE2V
एक टिप्पणी भेजें