World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप 2023 की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। क्योंकि भारतीय टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में सभी मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में एक से बड़ी एक टीमों को धराशाही किया है। इसके बाद अब क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में किस टीम से होगा?
इस दिन होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच
विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर के दिन खेला जाएगा। भारतीय टीम 15 नवंबर को ही विश्व कप 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी। इसके बाद विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को होगा। इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का आखिरी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के चैंपियन टीम का ऐलान होगा।
किससे होगा टीम इंडिया का सामना?
आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में क्रमश भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर बनी हुई है। जबकि सेमीफाइनल की आखिरी और चौथे पायदान के लिए चार टीमों के बीच जंग लड़ी जा रही है। जिसमें से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान प्रबल दावेदारी पेश कर रहा है तो वहीं नीदरलैंड टीम भी इस रेस में बनी हुई है। 12 नवंबर के दिन प्वाइंट टेबल का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा इसके बाद सेमीफाइनल मैच का ऐलान होगा। भारतीय टीम का सामना विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में किस होगा इस बात की जानकारी प्वाइंट टेबल के मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा।
Post a Comment