रविवार (5 नवंबर) को भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने सबसे ज्यादा 49 शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अपने 35वें जन्मदिन पर किंग कोहली वर्ल्ड कप के 37वें मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के विरुद्ध खेलने उतरे। मुकाबले में उनका बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाये। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में मेन इन ब्लू ने प्रोटियाज को 243 रनों से करारी शिकस्त दी।
इस शतक की मदद से पूर्व भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में सबसे जायदा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। अब तक खेले आठ मैचों में किंग कोहली दो शतक और चार अर्धशतकीय पारियों की मदद से 543 रन बना चुके हैं। कोहली द्वारा इस उपलब्धि के हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक इवेंट के दौरान क्रिकेट के बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सचिन तेंदुलकर से सवाल पूछा था,
क्या कोई आपका रिकॉर्ड तोड़ सकता है?
इसके जवाब में क्रिकेट के भगवान ने बताया था,
मुझे लगता है कि जो लोग कर सकते हैं, वे इस कमरे में ही बैठे हैं। विराट और रोहित हैं।
गौरतलब है कि सलमान ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज से उन दो लोगों के नाम बताने को कहा था जो उनके 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालाँकि, कोहली अभी भी सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 22 शतक पीछे हैं। उन्होंने क्रमशः वनडे में 49, टेस्ट में 29 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक लगाए हैं। वहीं, सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक बनाये। दूसरी ओर हिटमैन की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो 45 शतक जड़ चुके हैं।" Prediction From March 2012"
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) November 6, 2023
Salman Khan:- "Can Anyone Break Your Record.?"
Sachin Tendulkar:- "I Think Those Who Can Are Sitting In This Room Only. Virat And Rohit Are The Ones."pic.twitter.com/QvR4cBWJl1
एक टिप्पणी भेजें