वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में मिली हार की टीस आज भी सभी भारतीयों के मन में है. उस टीम के कई खिलाड़ी अब धीरे-धीरे हार को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. जहां एक तरफ क्रिकेटर इस हार की निराशा से उबरने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. इस टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. भारत की हार के बाद रोहित शर्मा को रोते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस ने देखा. ऐसे में ये वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
क्या है इस वीडियो में?
महज 22 सेकेंड का ये वीडियो एक्स (ट्विटर) पर ट्रेंड करने के लिए काफी हो गया है. यह वीडियो किसी होटल या रोहित शर्मा की सोसायटी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और उनकी बेटी एक महिला के साथ बिल्डिंग से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाने वाले शख्स द्वारा पूछे गए सवालों पर रोहित शर्मा की बेटी समायरा का मासूमियत भरा जवाब सोशल ट्रेंड बन गया है!
बातचीत का क्या हुआ?
वीडियो में दिख रहा है कि वीडियो बनाने वाले शख्स और उनके साथ खड़े कुछ अन्य लोगों ने समायरा से बातचीत की. "हैलो, क्या हाल हैं?" समायरा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'शानदार'. अगला सवाल उनके पिता यानी कप्तान रोहित शर्मा को लेकर था. लेकिन शांति और उतनी ही मासूमियत से बड़ी समझदारी दिखाते हुए इन सवालों का जवाब देने के लिए समायरा की सराहना की जा रही है।
"अपके पिता कहाँ हैं?" इतना सवाल पूछने के बाद समायरा वहीं रुक गईं और विस्तार से जवाब दिया. “मेरे पिता अपने कमरे में हैं। वे अब शांत हैं. सकारात्मक हैं. लेकिन एक महीने में वे फिर से मुस्कुराएंगे", समायरा ने उत्तर दिया! इतना कहकर समायरा अपनी मां के साथ बाहर चली गई.
वीडियो वास्तव में कब का है?- Reporter : Where’s your father ?
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) November 23, 2023
- Rohit Sharma’s Daughter Samira
Replied : “he is room, he is quite but positive and within one month he will again laugh” pic.twitter.com/hU9njIAhXl
वहीं, इस वीडियो की सही तारीख सामने नहीं आई है। फाइनल मैच में हार के बाद रोहित शर्मा की आंखों में जो आंसू थे वो सभी भारतीयों ने देखे. इसलिए कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह वीडियो फाइनल मैच के बाद का है. हालांकि, अब यह बात सामने आई है कि यह वीडियो करीब एक से डेढ़ साल पहले का है और कोरोना काल का है। साथ ही अब कहा जा रहा है कि समायरा इस वीडियो में अपने पिता की हालत के बारे में जानकारी दे रही हैं.
एक टिप्पणी भेजें